देश /डेस्क
बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल जाने के बाद 3 साल से जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब रिहा हो गए हैं. रांची में होटवार जेल के अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को रिहाई आदेश जारी किए गए. जिसके बाद आज लालू यादव को दिल्ली के AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद राजद के मुखिया लालू दिल्ली AIIMS से अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क आवास में शिफ्ट हो गए हैं. लालू के परिवार ने कोविड -19 महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है.बता दे की उन्हे कई दिन पहले ही जमानत मिल गई थी लेकिन अधिवक्ताओं द्वारा काम बंद किए जाने की वजह से बेल बॉन्ड जमा नहीं किया जा सका था जिस वजह से वो एम्स में ही थे ।
आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में 3 साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से 1,000 करोड़ रुपये के गलत तरीके से पैसे निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया था. 1991 से 1996 के दौरान, बिहार सरकार के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर दुमका, चाईबासा और देवघर से पैसे निकाले थे. उस समय लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे.





























