नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
सिलीगुड़ी में भाजपा के उत्तरकन्या अभियान में भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस से झड़प के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जलपाईगुड़ी निवासी ऊलेन राय (50 ) नामक की मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. साथ ही उलेन राय की मौत के प्रतिवाद में मंगलवार को भाजपा ने पूरे उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

इसी क्रम में मंगलवार को खोरीबाड़ी में भाजपा की ओर से पुलिस के खिलाफ व 12 घंटे बंद को सफल बनाने के लिए एक रैली निकाली गई है.यह रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होकर खोरीबाड़ी बाजार , पीडब्ल्यूडी मोड़ व भालुगड़ा सहित विभिन्न स्थानों का परिक्रमा किया. इस संबंध में नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ , युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह , मंडल उपाध्यक्ष अरुण दास आदि कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के रुप में काम कर रही है. यह पूरी तरह गलत है. बीजेपी द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है ।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि पुलिस को राजनीतिक संघर्ष को लेकर एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. फिर भी पुलिस अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार भाजपा की ओर से कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.
आरोप है कि पुलिस की मदद से इस पूरे बंगाल में तृणमूल ने आतंक कायम कर रखा है. इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा अब भी पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम करना नहीं छोड़ा तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ , युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह , मंडल उपाध्यक्ष अरुण दास व किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप बर्मन सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. मालूम हो कि भाजपा के उत्तरकन्या अभियान में भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस के साथ हुई झड़प में सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. भाजपा का आरोप है इसी दौरान पुलिस ने ऊलेन राय को गोली से मारकर हत्या कर दी .
