किशनगंज/प्रतिनिधि
जब आप घर से बाहर निकलते हैं तब आपका एक पूरा परिवार आपके साथ चलता है। आप अकेले निकलते है लेकिन घर वाले बेसब्री से घर के मालिक के लौटने का इंतजार करते हैं।जरा सी असावधानी सम्बंधित व्यक्ति के परिवार के पूरी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
सदर थाना के द्वारा बुधवार को चलाए गए सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन लोगों को परिवहन नियमों से अवगत कराते हुए जागरूक कर रहे थे।इसकी शुरुआत गांधी चौक से की गई,जो पश्चिमपाली चौक में समाप्त हुई।सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन चलाते वक्त वाहन चलाने को ही प्राथमिकता दें।इस समय मोबाईल फोन या अन्य किसी चीज का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। मोबाइल फोन से कॉल करते हुए वाहन चलाते समय कानून में जुर्माना का तो प्रावधान है ही।
लेकिन सिर्फ जुर्माना से बचने के लिए नहीं स्वयं की सुरक्षा को लेकर भी सावधानी बरतें।बाइक चलाते वक्त हैलमेट का इस्तेमाल अवश्य ही करें।वाहन चलाते वक्त ओवरटेक या स्टंटबाजी कतई ना करें, सावधानी पूर्वक और धीरे चलाएं।एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का एकमात्र उद्देश्य यातायात नियमों का अनुपालन कर हम अपनी जान की हिफ़ाजत करें।तभी उद्देश्य पूर्ण होगा।इस जन जागरूकता संदेश को अपने आसपास के लोगों तक फैलाएं ताकि सड़क दुर्घटना से लोगों की जान सुरक्षित बच सके।सावधानी ही बचाव है जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखें।
अक्सर कई लोग जुर्माना के डर से हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। चेकिंग के दौरान एक बार जुर्माना के बाद छूटने के बाद लोग अपने को सुरक्षित समझने लगते हैं। बल्कि वो ये नहीं समझते कि यहां तो जुर्माना देकर निकल गए।लेकिन बिना हेलमेट के बाइक चलाते वक्त दुर्घटना हुई और कही जान गवानी पड़ी तो वहां वे परेशान होंगे। अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों का कहना था की महज जुर्माना ही नहीं खुद की सुरक्षा के लिए भी जागरूक बनें।



























