किशनगंज शहर के पश्चिम पल्ली इलाके में उस समय कौतूहल का माहौल बन गया जब 10 से 12 वर्ष की दो बच्चियों के पास अचानक बड़ी रकम देखी गई।
बताया जा रहा है कि बच्चियों ने पहले दो नई साइकिल खरीदी और इसके बाद मोबाइल फोन भी ले लिया साथ ही मॉल में कपड़ा खरीदने गई थी। इतनी कम उम्र में महंगे सामान की खरीदारी देख स्थानीय लोगों और दुकानदारों को शक हुआ।स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चियां भीख मांगती है।
स्थानीय लोगों ने बच्चियों को रोककर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान बच्चियां घबरा गईं और मौका पाकर साइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया कि आखिर इतनी कम उम्र की बच्चियों के पास इतनी रकम कहां से आई—क्या उन्होंने चोरी की थी या फिर उन्हें कहीं गिरी हुई रकम मिल गई थी।
मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साइकिल को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बच्चियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल यह मामला रहस्य बना हुआ है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर सच्चाई सामने लाने में जुटी हुई है।



























