कोचाधामन पुलिस ने 445 लीटर से अधिक विदेशी शराब किया जब्त,एक गिरफ्तार

SHARE:

कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देशानुसार शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार ने एक बोलेरो पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार को सूचना मिली थी कि किशनगंज की ओर से एक बोलेरो पिकअप से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जाने वाली है।

सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों के साथ पिकेट प्रभारी राजू कुमार के द्वारा बगलबाड़ी पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि इसी क्रम में किशनगंज की ओर से आ रहे एक उजाला रंग के बोलेरो पिकअप को रोकने का इशारा किया गया।

लेकिन चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।उक्त वाहन की जांच हेतु थाना लाकर विधिवत तलाशी ली गई।जिसमें कल 445.680 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस संदर्भ में कोचाधामन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत तस्कर रामू कोररिया ग्राम धीमा थाना बनमनखी जिला पूर्णियां के विरोध कांड दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई