आरा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष निगरानी विभाग की टीम ने एक पंचायत सचिव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बदले आवेदक से अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया।
जैसे ही पंचायत सचिव ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

























