टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के नेमा टोली इलाके में बुधवार को पुलिस ने नेपाल की ओर से शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब लदी मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल की सीमा से होकर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और नेमा टोली के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल से 26.4 लीटर नेपाली देसी शराब (रेशम लीची ब्रांड) बरामद की गई। साथ ही बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका चेसिस नंबरMBLJAW093K9H56409 बताया गया है।
मौके से गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिथलेश कुमार, पिता जय राम यादव, साकिन सिंघिया, थाना सिकटी, जिला अररिया के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है या नहीं। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार, विकास कुमार, अनिमा कुमारी एवं दिलीप कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों में संतोष है और क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने स्पष्ट कहा कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

























