टेढ़ागाछ आधार केंद्र में अवैध वसूली का आरोप, जदयू प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन,जांच के आदेश

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र आधार केंद्र में कथित गड़बड़ी और अवैध वसूली को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहिद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आधार केंद्र संचालक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिससे आम लोगों, खासकर गरीब और मजदूर वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आधार केंद्र का संचालन कर रहे मोहम्मद सावर आलम द्वारा कथित रूप से किसी दूसरे व्यक्ति के नाम की आईडी का उपयोग कर केंद्र चलाया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से मनमाने तरीके से रुपये की वसूली की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आधार अपडेट या अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोगों से निर्धारित सरकारी शुल्क से अधिक रकम मांगी जाती है। पैसे नहीं देने पर विभिन्न बहाने बनाकर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है।


ग्रामीणों ने बताया कि दूर-दराज के गांवों से कई गरीब मजदूर 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर आधार केंद्र पहुंचते हैं। कई बार वे सुबह से ही लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन जब उनके पास अतिरिक्त पैसे नहीं होते, तो उन्हें काम नहीं होने का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। इससे न सिर्फ उनका समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि कोई व्यक्ति आधार केंद्र संचालक के इस रवैये का विरोध करता है, तो संचालक उन्हें खुलेआम यह कहकर धमकाता है कि “जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इस तरह के व्यवहार से आम जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है।इस मामले में प्रमिला, कौसरी, निसरत समेत 50 से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

लोगों ने यह भी मांग की कि आधार केंद्र में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और गरीबों से अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगे।प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।

जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सोमवार को भी आधार केंद्र में गड़बड़ी और अवैध वसूली को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया था। लगातार सामने आ रही शिकायतों से स्पष्ट है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। अब देखना यह है कि प्रशासन की जांच के बाद दोषियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई