अररिया:अग्रवाल महासभा द्वारा फारबिसगंज में कंबल का किया गया वितरण,जरूरतमंदों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

SHARE:

संवाददाता: बिपुल विश्वास

अग्रवाल महासभा द्वारा फारबिसगंज में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.सामाजिक सेवा की भावना को साकार करते हुए अग्रवाल महासभा, फारबिसगंज के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थलों पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कंबल वितरण कार्यक्रम फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर, अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत मरीजों, ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों सहित अन्य जरूरतमंदों के बीच किया गया।

ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार, अग्रवाल महासभा के सचिव पवन अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सेवा, समर्पण और संवेदना का संदेश देते हैं। अग्रवाल महासभा द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सभी ने सराहना की।

सबसे ज्यादा पड़ गई