दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत कुमार

दहेज प्रताड़ना के साथ जहर देकर पत्नी को मारने की कोशिश के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया है। मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दोमोहनी गांव की है।

जब दहेज प्रताड़ना की शिकार पीड़िता पूजा कुमारी को उनके पति के द्वारा जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया था।

वहीँ पीड़िता के शिकायत पर बहादुरगंज थाने में कांड संख्या 504/2025 दर्ज हुआ है। बताते चलें कि इंस्टाग्राम में प्यार होने के पश्चात लगभग एक वर्ष पूर्व पीड़िता की शादी हिन्दू रीति – रिवाज के साथ दोमोहनी निवासी कुंज बिहारी चतुर्वेदी पिता बसंत चतुर्वेदी के साथ हुई थी।वहीँ पीड़िता के अनुसार उनके पति तथा ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग कर आए दिन पीड़िता को प्रताड़ित किया जाता था।जहां पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जाता था।

शादी के बाद पीड़िता के पिता द्वारा आरोपी पति को व्यवसाय शुरू करने के लिए भी पांच लाख रूपये दिए जाने की बात पीड़िता द्वारा पुलिस के समक्ष बताई गई।वहीँ आरोपी पति एवं उनके परिजनों के द्वारा पुनः पंद्रह लाख रूपये, पंद्रह भरी सोने के जेवरात एवं एक लगजरी वाहन की मांग पीड़िता के परिजनों से की जा रही थी।

जहां पीड़िता द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। इसी दौरान बीते गुरुवार को भी पीड़िता के साथ आरोपी पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट किया गया एवं जहर देकर मारने का प्रयास किया गया।जहां ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराकर उसका समुचित इलाज कराकर उसकी जान बचाई गई।


थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पीड़िता के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद पुलिस द्वारा की जा चुकी है वहीँ मामले मे पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई