राजेश दुबे/किशनगंज
सीमावर्ती किशनगंज जिले की चार विधान सभा सीट यथा बहादुरगंज , ठाकुरगंज किशनगंज और कोचाधामन में कुल 77.15% मतदान हुआ।मालूम हो कि आजादी के बाद से अब तक का यह सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है ।जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही उत्साहित होकर मतदाताओं ने अपना वोट डाला,मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला और पुरुष वोटरों की लंबी कतार लगी रही।
गौरतलब हो कि 2020 के विधान सभा चुनाव में किशनगंज में कुल 60.25% मतदान हुआ था। लेकिन इस विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि मतदान को लेकर जिले में तमाम व्यवस्था की गई थी।
जिसका नतीजा है कि मतदाताओं ने उत्साहित होकर मतदान किया है ।वही पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिले में शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ है ।उन्होंने कहा कि कही से भी किसी तरह के उपद्रव या मतदान को बाधित करने की कोई सूचना नहीं है।श्री कुमार ने कहा कि बाजार समिति में ईवीएम जमा किया जा रहा है और व्यापक प्रबंध किए गए है।



























