किशनगंज /प्रतिनिधि
विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता कार्यालय वेश्म में सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित किया गया।
ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने विजिटिंग रजिस्टर में यह दर्ज करेंगे कि उन्होंने किन-किन बूथों का निरीक्षण किया। मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित है। मॉक पोल प्रातः 05:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 1200 मतदाता निर्धारित हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान समाप्त होने तक फील्ड में बने रहें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पोलिंग पार्टियाँ सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र से लौट जाएँ।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या उत्पन्न होती है, तो बिना अनुमति फील्ड से न जाएं — आवश्यक होने पर पूर्व अनुमति लेकर ही प्रस्थान करें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बूथ पर दो कैमरे लगाए गए हैं —
पहला कैमरा बाहरी क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं की पहचान एवं जाँच प्रक्रिया को प्रदर्शित करेगा, जिसके लिए वॉलिंटियर-1 की नियुक्ति की गई है।
दूसरा कैमरा मतदान कक्ष के अंदर मतदानकर्मी एवं पोलिंग एजेंटों के कार्यों को प्रदर्शित करेगा।
साथ ही मतदाता द्वारा लाए गए मोबाइल फोन पर पहचान हेतु स्टीकर लगाकर सुरक्षित रूप से रखने की जिम्मेदारी वॉलिंटियर-2 की होगी।
उन्होंने सभी प्रजाइडिंग अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीआरओ ऐप पर प्रत्येक 2 घंटे में मतदान की स्थिति का अपडेट दें और शाम 5:00 बजे तक अंतिम डेटा अपलोड करें। फॉर्म 17-सी को पूर्ण कर पी आर ओ ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य है। शाम 7:00 बजे के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान डेटा सार्वजनिक किया जाएगा, अतः सभी प्रजाइडिंग अधिकारी शाम 6:30 बजे तक डेटा अपडेट कर दें।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फर्जी मतदान की किसी भी आशंका या शिकायत पर संबंधित पदाधिकारी तत्काल मौके पर जाकर जांच करें। प्रत्येक मतदाता के पहचान पत्र, पर्दानशी महिलाओं की पहचान एवं अमिट स्याही की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।
उन्होंने आधार वेरिफिकेशन से संबंधित ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी कार्य करता है। सभी प्रजाइडिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र पर ही फॉर्म 17-सी तथा पीआरओ ऐप का अपडेट कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग एजेंट को मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छता एवं लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें।बैठक के अंत में पीआरओ ऐप से संबंधित वीडियो डेमो दिखाया गया।
ब्रीफिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल लोकशिकयत निवारण पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।



























