किशनगंज जिले की चार विधान सभा सीट पर कल मतदान, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

SHARE:

पांच आईएएस,दो आईपीएस छह डीएसपी करेंगे चुनाव की मोनिटरिंग , 6000 से ज्यादा पुलिस व अर्द्धसैनिक बल व अधिकारी जिले में तैनात

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले के चार विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। जिले में हजारों पुलिस जवान के साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर संवदेनशील जगहों पर अर्द्धसैनिक पुलिस बल के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर बाहर के जिले से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मंगाया गया है।

छह हजार पुलिसकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है।चुनाव भयमुक्त हो इसको लेकर पांच आईएएस, दो आईपीएस एक आईआरएस, मोनिटरिंग करेंगे। इसके साथ पांच डीएसपी ,बीएमपी, कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर , एक हजार से ज्यादा दारोगा, बारह सौ से ज्यादा सहायक अवर निरीक्षक तैनात किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बलों को विभिन्न बूथों के साथ संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है।

वहीं बंगाल व नेपाल सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल बॉर्डर सील किया गया है। भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई। सोमवार देर शाम तक सभी बलों को अपने डयूटी वाले स्थान तक भेजा गया है। सभी थानाध्यक्ष को वरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पल पल की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। वहीं डीएसपी रैंक के अधिकारी क्षेत्र में रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

जीपीएस लगे 700 वाहनों को चुनाव ड्यूटी में भेजा गया

जिले के चारों विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव ड्यूटी के लिए 700 वाहनों को भेजा गया है।80 वाहन रिजर्व में है।ईवीएम की सुरक्षा के लिए सभी वाहन जीपीएस से लैस है।कंट्रोल रूम से वाहनों की पल पल की मॉनिटरिंग होगी।अगर कोई वाहन कही भी थोड़ी देर के लिए भी रुकेगी तो जीपीएस से सब कुछ पता चल जाएगा।डीटीओ दीक्षित श्वेतम से पूछने पर बताया कि पर्याप्त संख्या में वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया गया है।

नदी पार वाले वाले बूथों के लिए नाव से ले जाए गए ईवीएम

जिले के दो प्रखंडों में नदी पार वाले बूथों के लिए नाव की व्यवस्था की गई है।नौ बूथों के लिए ईवीएम ले जाए जाने के लिए चार नाव की व्यव्स्था की गई है।चारों नाव भी जीपीएस से लैस है।ऐसे पांच बूथ ठाकुरगंज प्रखंड और चार बूथ दिघलबैंक प्रखंड में है।

एसपी सागर कुमार ने कहा कि पूरी तैयारी कर ली गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर बख्से नही जाएंगे। सीमा सहित बंगाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लोगों से अपील है लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर अविलंब सूचना दें सकतें हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई