किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के चारों विधानसभा के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मी उत्साह के साथ ईवीएम मशीन लेकर बाजार समिति से निकल रहे थे।6930 मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।बाजार समिति में मतदान कर्मियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी। चारों विधानसभा के लिए ईवीएम और चुनाव सामग्री को लेकर अलग अलग काउंटर बनाए गए थे।
मतदान कर्मियों की भीड़ सुबह दस बजे से पहले ही जुटने लगी थी।जैसे जैसे दिन ढलता था भीड़ और बढ़ने लगती थी।साढ़े तीन बजे के बाद भीड़ ने थोड़ी कमी आई थी।कोई मतदान कर्मी पहली बार चुनाव करवाने जा रहा था तो कोई दूसरी बार और कई ऐसे मतदान कर्मी भी थे तो आठ से नौ बार अलग अलग चुनाव करवा चुके है।चुनाव कराए जाने को लेकर मतदान कर्मियों में भी उत्साह चरम पर था।
चुनाव ड्यूटी में जा रहे मतदान कर्मियों के चेहरे पर अलग मुस्कान थी। पुरुष मतदान कर्मियों के अलावा महिला मतदान कर्मियों का उत्साह भी कम नहीं था। ठाकुरगंज विधानसभा के एक बूथ पर अपने कर्तव्य के लिए जा रहे मतदान कर्मी राकेश कुमार ने कहा कि हम मतदान कार्य को लेकर उत्साहित हैं।हम इसे दूसरे पर्वो जैसा ही मानते है।
लोकतंत्र का यह पर्व सम्पन्न करवाना हमारे लिए दूसरे पर्वों जैसा ही खुशी देने वाला है। कोचाधामन विधानसभा के एक बूथ पर चुनाव करवाने जा रहे शुभंकर कुमार ने कहा कि हम इससे पहले चार से पांच बार चुनाव कार्य में शामिल हो चुके है।हर बार की तरह इस बार भी अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए उत्साहित हैं।पहली बार चुनाव कार्य के लिए जा रहे रंजीत कुमार ने कहा कि हमें तो इतनी खुशी हो रही है की हम बता नहीं सकते।हमें पहली बार चुनाव करवाने का मौका मिल रहा है।हमें प्रशिक्षण भी अच्छे से मिला है।



























