राजद -कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा :चिराग पासवान

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से महज दो दिन पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

लोजपा (आर) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन के समर्थन में आयोजित इस सभा में पासवान ने एनडीए सरकार की मजबूती का दावा किया और महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने मुसलमान वोटरों से सीधे अपील की .

उन्होंने कहा कि विपक्ष की ‘डराने-धमकाने’ वाली राजनीति में न पड़े, क्योंकि मोदी सरकार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।सभा में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “आगामी 14 नवंबर को बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।

अभी कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन महागठबंधन वाले आकर हमें बांटने की कोशिश करेंगे। वे कहेंगे, ‘भैया, हम MY समीकरण वाले हैं।’ आखिर क्या है यह MY समीकरण? M का मतलब सांप्रदायिकता और Y का मतलब जातिवाद। ये लोग जाकर मुसलमानों से कहेंगे कि ‘मोदी आ जाएगा, तो तुम्हें खत्म कर देगा।’ लेकिन भैया, मोदी तो बैठे हुए हैं, क्या उन्होंने किसी को खत्म कर दिया?”पासवान ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्ष के शासनकाल की नाकामियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “15 साल हमने बिहार को राजद वालों को सौंपा, तो उन्होंने क्या किया?

बिहार को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस लंबे समय तक केंद्र में रही, तो मुसलमानों को क्या मिला? कुछ नहीं,2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई, जिसमें कहा गया कि मुसलमानों की स्थिति बदहाल है। उससे पहले केंद्र में कांग्रेस थी और बिहार में राजद लेकिन इन्होंने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा।

विकास का नामोनिशान नहीं।”चिराग पासवान ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुसलमान समुदाय से अपील की कि वे एनडीए को मौका दें। उन्होंने कहा, “एनडीए की सरकार बनेगी, तो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। किशनगंज जैसे सीमांचल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दूर होगा। मोहम्मद कलीमुद्दीन जैसे समर्पित नेता ही इस क्षेत्र का भविष्य बदल सकते हैं।”सभा में लोजपा कार्यकर्ताओं के अलावा एनडीए के अन्य सहयोगियों के समर्थक भी मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई