राष्ट्रीय उच्य पथ 327ई पर दो बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिकार

SHARE:

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही उजागर

असदुद्दीन ओवैसी की सभा से लौट रहे थे बाइक सवार

रणविजय/पौआखाली:


ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच नेशनल हाइवे 327 ई पर मोटर साइकिल वाहन चालक सुरक्षित नहीं है, दरअसल जर्जर नेशनल हाइवे पर लगातार दुर्घटना की खबरें सुर्खियां बन रही है. शनिवार की देर शाम भी दो बाइक चालक इसी नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए हैं. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों ने अपना पता तातपौआ पंचायत के दुराघाटी गांव बताया है. जिनके चेहरे घुटने पर गंभीर चोटें आई है.

ये लोग ठाकुरगंज में आयोजित एआईएमआईएम के नेता सांसद असुदुद्दीन ओवैसी की चुनावी जनसभा से घर लौट रहे थें तभी मैगल के समीप नेशनल हाइवे के दक्षिणी लेन जिसकी पिचिंग को उखाड़कर यूं ही छोड़ दिया गया है ।

उस पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए हैं. घायलों और अन्य राहगीरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से सड़क को इसी अवस्था में छोड़ दिया गया है यह सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी को दर्शाता है. शाम के बाद इस नेशनल हाइवे पर कभी भी कोई बड़ा हादसा किसी भी बाइक चालक के साथ हो सकता है.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई