प्रत्याशी गुलाम हसनैन के समर्थन में बड़ी जनसभा को ओवैसी ने किया संबोधित
मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटे ओवैसी
मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/किशनगंज
मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बरचोंदी हाट मैदान में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असद्दुदीन अवैशी ने पार्टी के प्रत्याशी गुलाम हसनैन के लिए एक विशाल जन सभा को संबोधित किया।
भाजपा और तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए तेजस्वी यादव के चरमपंथी वाले बयान पर अवैसी ने पलटवार करते कहां की तेजस्वी को जो दाढ़ी और टोपी पहनता हैं,जो मस्जिदों एंव मदरसा , हिजाब, हक पर बात करता हैं ।वो चरमपंथी एवं आतंकवादी लगता है।उन्होंने कहा कि याद रखो तुम्हारे सऊद के चेहरे पर दाढ़ी ओर टोपी हैं उन्हें भी तुम चरमपंथी कहों, उन्होंने यह भी कहां की तुम एम वाई बोल कर एक कोम को धोखा दिए हों, वही कौम तुम को समय पर पर जवाब देगा।
उन्होंने भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि मुझे जो आतंकवादी और चरमपंथी बोल रहा है क्या आप उसे वोट देंगे।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल को इन लोगों ने विरान करने का काम किया अहि कोई दर्द को समझने वाला नहीं है। उन्होंने राजद के 15 वर्ष एवं भाजपा जदयू के बीस वर्ष के कार्यकाल की चर्चा भी की और सीमांचल के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहां की लालु का बेटा खुद के पार्टी के मुस्लिम कैंडिडेट के खिलाफ और मुकेश सहनी के कैंडिडेट के समर्थन में वोट मांग रहा है।
वही उन्होंने निवर्तमान विधायक सऊद आलम पर भी तंज कसा और उन्हें नकारा बताया और कहा ये किसी काम के नहीं है। उम्मीदवार गुलाम हसनैन को कामयाब करे में जब तक जिंदा रहुंगा तब तक सीमांचल की तरक्की के लिए लड़ता रहुंगा। गुलाम हसनैन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की में एक सरकारी शिक्षक था मेरा जिंदगी आराम से कट सकता था लेकिन नौकरी को त्याग कर आप लोगों का सेवा करने आया हूं।
मेरे लिए आवाम का खिदमत ही सबसे बड़ी नौकरी है। इस मौके पर पुर्व मुखिया अफाक आलम, मुखिया प्रतिनिधि रशमुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही , मुखिया प्रतिनिधि शाहिर अनवर उर्फ टोनी, पुर्व समिति सदस्य जाहीद आलम, सरपंच रेहान, मोलना सिराजुद्दीन, मोलना अमीरुद्दीन इमाम मदिना मस्जिद, मोलना सुल्तान, सज्जाद आलम, बरचोंदी सरपंच इसहाक आलम,जफीर आलम के साथ हजारों लोग मौजूद थे।कार्यक्रम में मंच संचालन मिजान रब्बानी ने किया ।
























