प्रकाश पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा सह नगर कीर्तन का हुआ आयोजन, पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से मंगलवार को गुरु नानक देव की 556वे जयंती सह प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा सह भव्य नगर कीर्तन निकाला गया.बता दे कि पंच प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे थे. नगर कीर्तन मंगलवार की दोपहर गुरुद्वारा से निकल कर धर्मगंज चौक, धर्मगंज बस्ती, केला बगान, , बाल मंदिर रोड, कैल्टैक्स चौक, मनोरंजन क्लब, धर्मशाला रोड, फल चौक, भगत टोली रोड, गांधी चौक और महावीर मार्ग होता हुआ पुन: गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुआ.

नगर कीर्तन सह शोभायात्रा में गतका पार्टी के जाबांज सिखों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाए. करतब को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ लगी रही।चौक-चौराहों पर गतका पार्टी के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया.वही महिलाएं और पुरुष सड़कों की सफाई कर पानी का छिड़काव करते हुए आगे बढ़ते रहे.नगर कीर्तन में शामिल गुरुद्वारा के सेवादार संगत को गुरु नानक देव के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की.

समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए पारिवारिक जीवन और सुख का त्याग करते हुए देश-विदेश की यात्राएं की. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लखविदर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरू नानक देव सिख धर्म के संस्थापक होने के साथ सिख धर्म के पहले गुरु हैं. उन्होंने कहा की तीन दिनों तक प्रकाश पर्व चलेगा और इस दौरान अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

बुधवार को जयंती के पावन मौके पर भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा साथ ही लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी।मालूम हो कि हर साल हजारों की संख्या में प्रकाश पर्व पर श्रद्धालु मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचते है ।वही जुलूस वाले मार्ग पर सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।जुलूस में मुख्य रूप से सरदार अजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार अमनदीप सिंह , लखवीर कौर,गुरजीत कौर,परमजीत कौर, प्रभजोत कौर,हरजीत कौर,सतनाम कौर सहित सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई