डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज द्वारा पोठिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० के० सतयनारायणन ने की, जिन्होंने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इसके माध्यम से ही हम देश की दिशा तय करते हैं।

कार्यक्रम में रायपुर गाँव के जन प्रतिनिधि, महिलाएँ, पुरुष और छात्र-छात्राएँ शामिल हुए, जिनकी संख्या लगभग 250 थी। सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी पदाधिकारी डॉ० मुकुल कुमार, डॉ० लव कुमार, डॉ० अणुश्री और डॉ० आरती शर्मा द्वारा किया गया था।

महाविद्यालय के वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे भाषण, रैली, जागरूकता और घर-घर जाकर मतदाताओं को मत देने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया और लोकतंत्र और मतदान की महत्ता पर आधारित स्लोगन और नारे प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में, ग्रामीणों ने महाविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं।
























