कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मध्य विद्यालय धनपतगंज के प्रधानाध्यापक सादिर आलम के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन कर उसे भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सादिर आलम को विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान निवर्तमान विधायक हाजी इजहार असफी समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उसे उपहार भेंट कर उनके लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। इस दौरान भावुक माहौल में सभी शिक्षकों ने शिक्षा जगत में किए गए उनके योगदान को याद किया।अवसर पर निवर्तमान विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सादिर आलम एक कर्मठ और संघर्षशील शिक्षक रहे।

उनके अथक प्रयास से प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों की संख्या बढ़ी और क्षेत्र में शिक्षा का एक माहौल बना। शिक्षा सुधार व शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु गतिविधियों में यह सक्रिय रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सादिर आलम ने कहा कि सरकारी सेवा में विदाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा आगे भी वह शिक्षा व समाज सुधार के क्षेत्र में काम करता रहुंगा। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी शिक्षकों का भी सहयोग रहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन और मुमताज आलम ने किया।
जबकि समारोह को सफल संचालन में शिक्षक मु रब्बानी,मुमताज आलम,कलाम यजदानी, दिलशाद आलम, प्रफुल्ल कुमार,शाह रेजा,मु अब्दुल्लाह, विक्रम कुमार,सरिता कुमारी, इफत्खार अहसन
इत्यादि शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी ने किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त बीईओ ओम कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर, सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज असफी सेवानिवृत्त शिक्षक जाहिदूर रहमान,योगेन्द्र प्रसाद मांझी,जूनेद आलम, शिक्षक अरुण यादव, महफूज आलम,नवेद अंजर, नादिर आलम, शाहबाज शामिल,नसीम अख्तर, शिवनारायण विश्वास, अर्जून लाल मांझी, अरुण ठाकुर, मोहसिन अंजार,सईद अख्तर,अजमल हुसैन, रामविलास पासवान, पंकज बैठा,कैसर आलम, डॉ मुन्ना, अब्दुल्लाह,मु शाह रजा, नेहाल अख्तर, नौशाद आलम,दिलशाद आलम,रिजवान अहमद,मु नज्म,नाजिस अख्तर,अरसद फारुकी, राजेन्द्र झा, मुनाजिर आलम, आबिद हुसैन,मुसफीक आलम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
























