बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य 

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास 

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में अभ्यर्थिताएँ वापस लेने की अंतिम तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

इस क्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थिताएं वापसी की प्रक्रिया का समापन की जानकारी मीडिया कर्मियों के बीच साझा करते हुए कहा कि आज, 23 अक्टूबर, 2025, नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। नाम वापसी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। निर्धारित समय तक, विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से कुल नाम निर्देशित अभ्यर्थी-95, अस्वीकृत-27, स्वीकृत-68, एवं स्वीकृत उम्मीदवारों में से कुल-07 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए। 

नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी 46-नरपतगंज में श्री हदीश, 47-रानीगंज में श्रीमती शांति देवी एवं श्री सुनील पासवान, 50-जोकीहाट में श्री अजहर मुर्शिद एवं श्री संजय यादव, 51-सिकटी में श्री अमोद कुमार मंडल एवं श्री संतोष कुमार मंडल शामिल हैं।

नाम वापसी के बाद, अररिया जिले की छः विधान सभा सीटों पर अब चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की कुल संख्या 61 है। विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति निम्न प्रकार है 

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नाम – कुल वैध नामांकन

46-नरपतगंज – 15

47-रानीगंज (अ०जा०) – 7

48-फारबिसगंज – 13

49-अररिया – 10

50-जोकीहाट – 8

51-सिकटी – 8

प्रतीक आवंटन जिन निर्दलीय एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस नहीं लिए हैं, उन्हें आज ही चुनाव चिन्ह (प्रतीक) आवंटित कर दिए गए है/किए जा रहे हैं। अबत चुनाव लड़ने वाले सभी अंतिम उम्मीदवारों की सूची, उनके आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जा रही है तथा सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उपलब्ध है।

जिला में कुल उपलब्ध ई०वी०एम०/वी०वी०पैट की संख्या :-

बी0यू0 :- 3689

सी0यू0:- 3148

वी0वी0पैट:- 3171

ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का प्रथम रेण्डमाइ‌जेशन सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में दिनांक-13.10.2025 को कर विधान सभावार आवंटित कर दी गयी है। द्वितीय रेण्डमाइजेशन दिनांक-29.10.2025 एवं 03.11.2025 को कमिशनिंग की तिथि निर्धारित है, जो प्रेक्षक एवं राजनैतिक दलों के समक्ष की जायेगी।

निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गया है तथा आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी कोषांग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सभी उम्मीदवारों से अपील करते हैं कि वे आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से अपना चुनाव प्रचार करें तथा मीडिया से आग्रह है कि ये मतदाताओं को सही एवं सटीक जानकारी पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करें।

अररिया जिले की सभी छः विधान सभा क्षेत्रों के मिलाकर आज की तिथि 23.10.2025 को कुल मतदाताओं की संख्या 1979502 है। जिसमें पुरुष -1036882, महिला – 942531, अन्य – 89 शामिल हैं। मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता जि०लो०शि०नि अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी चन्द्रशेखर यादव मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई