किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देश

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारीगण, निर्वाचन में भाग ले रहे विधिमान्य अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बैठक के प्रारंभ में किशनगंज जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिंगानुपात, 85+ मतदाताओं, नवमतदाताओं (18+), महिला मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, कुल मतदाताओं एवं SWEEP कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी पोलिंग एजेंट को प्रातः 05:30 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

बैठक में आदर्श आचार संहिता (MCC) के दिशा-निर्देशों का पालन करने पर विशेष बल दिया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अनुश्रवण कोषांग के माध्यम से MCC अनुपालन की निगरानी की जा रही है एवं यह भी स्पष्ट किया कि MCC से संबंधित कौन-कौन से व्यय पर खर्च किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये तक निर्वाचन व्यय कर सकते हैं। व्यय की निगरानी हेतु स्टैटिक टीम एवं अन्य जांच टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी रैली या जनसभा के आयोजन से पूर्व 48 घंटे पहले अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विज्ञापन या प्रचार कार्य से संबंधित व्यय उम्मीदवार के कुल व्यय में जोड़ा जाएगा।

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने यह भी बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन का कार्य MCMC कोषांग द्वारा किया जाएगा, जो समाहरणालय, किशनगंज में कार्यरत है। इस कोषांग के माध्यम से Paid News (भुगतानयुक्त समाचार) पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनी रहे।

सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्डिकर ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक किशनगंज गेस्ट हाउस में आम नागरिकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का माहौल बनाए रखने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि C-Vigil ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कोई भी नागरिक कर सकता है, और शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, राजनीतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे ऐसे व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराएं जो मतदान को अनुचित रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने पोलिंग एजेंटों को प्रशिक्षण दें ताकि वे मतदान केंद्रों पर मॉक पोल एवं अन्य प्रक्रिया को सही ढंग से समझ सकें।

पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या हो तो वे तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं।

बैठक के अंत में प्रेक्षक ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।

बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक  सागर कुमार, सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (RO), पुलिस प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, तथा सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई