किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

गलगलिया/दिलशाद

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में किशनगंज जिला अंतर्गत गलगलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 22 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दौरान गलगलिया थाना के समक्ष थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में सर्विलांस टीम (SST) के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान गलगलिया बस स्टैंड की ओर से आ रही एक टोटो को रोककर उसकी विधिवत् तालाशी ली गयी ।

तलाशी के दौरान टोटो सवार एक व्यक्ति के दो बैगों में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई। उक्त व्यक्ति द्वारा कोई स्पष्ट जबाब नही देंने पर संदेह होने पर उक्त व्यक्ति के बैगों की विधिवत् तालाशी ली गई, तलाशी के दौरान उक्त दोनों बैगों से करीब 22 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस द्वारा बरामद गांजे को जब्त करते हुए
टोटो सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बिट्टू उर्फ अमन, पिता-विनोद सिंह, सा०-पटना सिटी, बिहार निवासी के रूप में बताया है। जिसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई