अलग अलग मामलों में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

SHARE:

रणविजय /पौआखाली:


आगामी चुनाव के मद्देनजर जियापोखर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से छापामारी करते हुए भट्ठा चौक निवासी एक महिला शैली किस्कू उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० मरांग सोरेन को करीब 02 लीटर देशी शराब के साथ विधिवत रूप से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार महिला पूर्व में भी शराब बेचने में जेल जा चुकी है. इस सम्बन्ध में जियापोखर थाना कांड संख्या 34/25 दर्ज की गई है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने की है. इस अभियान के तहत भट्ठा चौक के पास से ही एक व्यक्ति प्रमेश सिंह सहनी उम्र करीब 29 वर्ष पिता छट्ठू लाल सिंह सा० टप्पू (डोरिया) थाना गंदर्भडांगा को भी शराब के नशे में शोर शराबा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में भी जियापोखर थाना में कांड दर्ज किया गया है. इसके अलावे जियापोखर थाना कांड संख्या 10/17 दिनांक 27/11/17 धारा 457/380 आईपीसी के अभियुक्त रहे मो० मेराज पिता बुधुआ साकिन और थाना जियापोखर जिला किशनगंज जो करीब 08 वर्षों से फरार चल रहा था।

जिनको विधिवत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. तीनों गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कागजी कार्रवाई उपरांत बुधवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई