टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 52-बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार ने की।
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जहाँ चुनावी तैयारियों, आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा विस्तार से की गई। बीडीओ अजय कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ — जैसे बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और संचार सुविधा — की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा ताकि किसी प्रकार की लापरवाही या आचार संहिता का उल्लंघन न हो।सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने जोर देकर कहा कि सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन न हो। मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति की नियमित समीक्षा करें और आवश्यक सुधार समय पर कराएं।
साथ ही, स्वीप (SVEEP) कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता फैलाएं ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो।बैठक में अंचल अधिकारी शशि कुमार, थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ इजहार आलम, थानाध्यक्ष फतेहपुर सृष्टि कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विवेक भारती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदिल अख्तर सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों की जानकारी दी और चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक समन्वय पर चर्चा की।
थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बैठक में कहा कि प्रशासनिक और पुलिस टीम मिलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें।बैठक के अंत में बीडीओ अजय कुमार ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरती जाएगी ताकि कोई भी चुनावी गतिविधि नियमों से इतर न हो।
