मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SHARE:

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदियों के द्वारा एक मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां कार्यक्रम का उद्देश्य आम मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं, दिव्यांगजनों, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने लोकतंत्र मे मतदान की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की ” हर एक वोट लोकतंत्र को सशक्त करता है, और हर एक मतदाता का योगदान देश के भविष्य कि दिशा को तय करता है। “


कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ ग्रहण, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित जनसमूह में भी कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वहीँ जीविका दीदियों द्वारा मधुर गीतों एवं नारा लेखन के माध्यम से पहले मतदान फिर जलपान जैसे कई प्रेरक संदेश मौके पर दिए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई