AIMIM ने दी उन्हें पहचान,हार जाते इसीलिए टिकट नहीं देकर बर्बाद होने से बचाया
किशनगंज /प्रतिनिधि
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद बगावत जारी है। मालूम हो कि टिकट की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के द्वारा लगातार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन,प्रदेश सचिव इस्तियाक आलम पर टिकट के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया जा रहा है।
जिसके बाद AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि जिन लोगों का टिकट कटा है उन्हें बर्बाद होने से बचा लिया है।उन्होंने कहा कि लोग इस मुगालते में है कि वो चुनाव जीत जाते लेकिन भ्रम से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि कुछ लोग उन्हें बर्बाद करना चाहते थे।वही उन्होंने कहा कि अगर इनमें हिम्मत है तो निर्दलीय चुनाव लड़े औकात का पता चल जाएगा।अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो लोग इनकी महफिल में खड़े हैं वो भी इन्हें वोट नहीं देंगे।
गौरतलब हो कि टिकट नहीं मिलने से बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम,कोचाधामन से टिकट की मांग करने वाले जफर असलम सहित दर्जनों लोगों ने अभी तक पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने मुझे कान में कहा था कि सरवर आलम को कोचाधामन से टिकट दीजिए जिसके बाद सरवर आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। श्री ईमान ने कहा कि जिस टिकट के लिए लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी की लोग पटना में दरबारी करते है ये गर्व की बात है कि आजादी के बाद पहली बार लोगो ने सीमांचल पहुंच कर AIMIM के टिकट की दावेदारी की है।





























