देशभर में दीपावली का त्यौहार हर्षौल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। दीपावाली के पवन मौके पर हर तरह उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला है।सुबह से जहां बाजारों में दीपावली की खरीददारी के लिए खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी ।वही देर शाम लोगो ने अपने अपने घरों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख शांति और संवृद्धि का आशीर्वाद मांगा ।शाम होते ही दीपक,मोमबत्ती और बिजली के बल्ब से पूरा देश दूधिया रौशनी से जगमग हो उठा।दीपावली पर लोगो ने जमकर आतिशबाजी का आनंद उठाया ।इससे पहले सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देते हुए दिखे और मिठाइयों का आदान प्रदान कर दीपावली की सभी ने शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर साल की तरह देश के वीर जवानों संग दीपावली का त्यौहार मनाया और देशवासियों को दीपावली की बधाई दी। ओम मोदी ने कहा कि आप सभी की तरह मुझे भी अपने परिवारवालों के साथ दिवाली मनाना बहुत पसंद है। यही वजह है कि इस पावन अवसर पर मैं देश की रक्षा में जुटे अपने सैनिकों और सुरक्षा बलों के जवानों से हर साल मिलता हूं।उन्होंने कहा कि इस बार यह सौभाग्य मुझे गोवा और कारवार के पास पश्चिमी समुद्री सीमा पर अपने फ्लैगशिप INS विक्रांत पर मिला। अपने जांबाज नौ सैनिकों के साथ यह अवसर मुझे नई ऊर्जा और नए उत्साह से भर गया है।
