उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर के प्रधानाध्यापक नबोध यादव को भावभीनी विदाई — शिक्षा जगत में उनके योगदान को किया गया याद

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर में मंगलवार को एक भावनात्मक क्षण देखने को मिला, जब विद्यालय परिवार एवं अभिभावक ने अपने प्रिय प्रधानाध्यापक नबोध यादव को भावभीनी विदाई दी। उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीण, शिक्षा समिति के पदाधिकारी, अभिभावक और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद शिक्षकों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक नबोध यादव के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को भावनात्मक शब्दों में याद किया। उन्होंने कहा कि नबोध यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान न केवल विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को ऊँचाई दी, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार और शिक्षा के प्रति गहरी रुचि भी विकसित की।

विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह ने कहा कि “नबोध यादव के नेतृत्व में विद्यालय ने कई उपलब्धियाँ हासिल कीं। विद्यालय परिसर के विकास से लेकर छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार में उनका योगदान अमूल्य रहा। वहीं समिति के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि “उनका समर्पण, सादगी और छात्रों के प्रति अपनापन हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने विद्यालय को एक आदर्श संस्थान के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है।समारोह में उपस्थित शिक्षक नंदकुमार, संजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद सिंह, जगमोहन प्रसाद दास ने भी अपने उद्बोधन में नबोध यादव के नेतृत्व की सराहना की। संतोष कुमार ने कहा कि “उन्होंने हमेशा शिक्षकों को टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय का माहौल अनुशासित और सकारात्मक बना।

अनीता देवी ने कहा कि “उनका सादगी भरा स्वभाव और कार्य के प्रति निष्ठा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षक के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि नबोध यादव जैसे शिक्षकों की कमी शिक्षा जगत में हमेशा महसूस की जाएगी।

अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह, शॉल और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उन्हें घेरकर आशीर्वाद लिया और उनके स्वस्थ, सुखी एवं सफल जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विनोद राय ने प्रस्तुत किया। समारोह के समापन पर पूरे विद्यालय प्रांगण में “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे सदा प्रेरणा बनकर रहते हैं” की भावना गूंज उठी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई