किशनगंज:गर्राटोली गांव की सड़क बाढ़ में ध्वस्त, ग्रामीण परेशान

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी पंचायत के गर्राटोली गांव में बाढ़ के पानी से मुख्य संपर्क सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इस सड़क के टूटने से गांव के सैकड़ों परिवारों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गांव को टेढ़ागाछ बाजार, विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ता है, लेकिन बाढ़ के बाद सड़क का अधिकांश हिस्सा बह जाने से अब लोग पैदल चलने तक में असमर्थ हो गए हैं।


ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की स्थिति बाढ़ से पहले ही जर्जर हो चुकी थी। उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित ठेकेदार को इसकी सूचना दी थी, परंतु समय पर मरम्मती कार्य नहीं कराया गया। परिणामस्वरूप जब बाढ़ आई, तो सड़क का पूरा हिस्सा कटकर बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत की जाती, तो आज यह स्थिति नहीं होती।

मुखिया प्रतिनिधि मो० सफदर हुसैन ने बताया कि इस समस्या को लेकर ठेकेदार से बातचीत की गई है। ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मरम्मती कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने चाहिए, क्योंकि सड़क टूटने से पूरे गांव का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। स्थानीय निवासी मो० अमिल, मो० कमीरउद्दीन, बीबी हसमेरी बेगम, मो० खैबर आलम, मो० मुश्ताक आलम, मो० शोयब आलम, मो० आश्फिक आलम और शाहनवाज आलम ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों को बाजार, विद्यालय और अस्पताल तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई