बहादुरगंज में पुलिस और सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

आगामी विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गई है। चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य के तहत एसपी किशनगंज के निर्देश पर मंगलवार को थाना क्षेत्र बहादुरगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, एस आई रामबाबू चौधरी, प्रमोद कुमार यादव, सावित्री कुमारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल एवं स्थानीय पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च के जरिए शांति व्यवस्था का संदेश दिया है।

वहीँ फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर मुख्य बाजार स्थित झांसी रानी चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का चक्कर लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मुख्यमार्गों से होकर गुजरी।

जहां मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल के नेता अपना या अपनी पार्टी का झंडा व पोस्टर आदि सार्वजनिक स्थल पर नहीं लगाएं अन्यथा विधि संवत कारवाही होगी। शराब का सेवन या बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

इसलिए ऐसे क्रियाकलाप में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा।फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई