किशनगंज:बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत,बाइक चालक जख्मी

SHARE:


कोचाधामन किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड अंतर्गत बस्ता कोला चूरा मिल के पास बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम घटित हुई है। मृतक की पहचान बस्ता कोला गांव निवासी 55 वर्षीय बलराम महतो के रूप में हुई है।

जबकि घायल बाइक चालक की पहचान महीनगांव पंचायत के नुनिया टोली निवासी 21 वर्षीय बरकतुल्लाह के रूप में हुई। घायल व्यक्ति का इलाज किशनगंज के एक अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय वार्ड सदस्य नौशाद आलम ने बताया कि बलराम महतो पैदल घर आ रहा था कि तभी एक बाइक के द्वारा जोरदार ठोकर मार दिया गया। घटना से बलराम महतो और बाइक चालक‌ बरकतुल्लाह जख्मी हो गया। चिकित्सा के पास ले जाते समय बलराम महतो की मौत हो गई जबकि बाइक चालक बरकतुल्लाह का इलाज किशनगंज के एक अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई