नेपाल में जारी प्रदर्शन को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में सोमवार को युवाओं के आंदोलन से बिहार के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही किशनगंज जिले के कई सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बरती जा रही है।गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज युवा नेपाल में सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है।

नेपाल सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन को देखते हुए जिले के दिघलबैंक, कादोगांव, टेढ़ागाछ, गलगलिया, खनियाबाद, कंचनबाड़ी, फतहपुर, पेकटोला समेत नेपाल सीमा के अन्य इलाकों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है। किशनगंज जिले की नेपाल सीमा पर जनजीवन फिलहाल सामान्य है और दोनों ओर से लोगों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं है।

हालाँकि, पुलिस और एसएसबी ने सीमा पर सतर्कता बरती है और संयुक्त बल लगातार सीमा पर गश्त कर रहे हैं। और आने जाने वाले यात्रियों की जांच पहले के तरह किया जा रहा है।

वही सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगो ने बताया, सीमा में तैनात एसएसबी के द्वारा बस जांच करके ही आने-जाने दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत हमलोगों नहीं है। नेपाल में प्रदर्शन के बाद भारत में कोई प्रभाव नहीं है। किशनगंज में इसका कुछ भी प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है।

गौरतलब हो कि, नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में आज भारत-नेपाल सीमा के पास झाम्पा जिले के बिरता मोड़ पर नए सिरे से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बिरता मोड़ स्थित नगर पालिका कार्यालय में तोड़फोड़ की। अबतक नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 16-18 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल पुलिस ने इसकी पुष्टि की है और 100 से ज्यादा युवा घायल भी हुए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई