किशनगंज: पुलिस की तत्परता से वारदात को अंजाम देकर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार,रूपया बरामद

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज 

सोमवार दोपहर को  बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनी पुल, लतीफ मार्केट के पास एक चोरी की घटना घटित हुई। पीड़ित मो० मंजर आलम, निवासी साजिपाड़ा, पोस्ट पांडा पोखर, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) अपने घर हेतु एस.बी.आई. बैंक बहादुरगंज से ₹1,30,000/- (एक लाख तीस हजार रुपए) चेक के माध्यम से निकालकर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर जा रहे थे।

 रास्ते में बैट्री का पानी लेने हेतु वाहन रोककर दुकान की ओर गए, तभी एक अज्ञात व्यक्ति डिक्की खोलकर रुपए लेकर भागने लगा। पीड़ित की तत्परता एवं सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार सिंह, उम्र 47 वर्ष, पिता भरत सिंह, निवासी झांझीपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) को पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पूछताछ के क्रम में अन्य सहयोगियों के नाम 1. अमर सिंह, उम्र 45 वर्ष, पिता अतीक, सा० झांझीपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी, 2. राजा, उम्र 30 वर्ष, पिता कमली, सा० झांझीपाड़ा, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी बताया। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने ₹1,30,000/-, एक मोटरसाइकिल, 02 मास्टर चाभी एवं 02 स्क्रू ड्राइवर बरामद किया गया। बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। कांड का अनुसंधान जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई