किशनगंज /विजय कुमार साह
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के नया हाट लौचा में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से दो दावेदार—पूर्व कलेक्टर मंजर हसनैन तथा पूर्व जिला पार्षद शौकत अली—ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।
सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, इसलिए इस बार भी कांग्रेस का ही उम्मीदवार होना चाहिए।किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने अपने संबोधन में कहा कि देश की हालत चिंताजनक दौर से गुजर रही है।
महागठबंधन को सशक्त बनाने और देश में बदलाव लाने के लिए जनता का पूरा समर्थन आवश्यक है। उन्होंने कहा—“जनता की सहमति से ही तय होगा कि टिकट किसे दिया जाए। कार्यकर्ता एकजुट रहें और महागठबंधन के उम्मीदवार को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में योगदान दें।”इस मौके पर सरफराज खान, इमाम अली उर्फ चिंटू,हसनैन राजा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर, जयप्रकाश गिरी,अबू बसर, मंच का संचालन कर रहे नाकीर आलम, संतोष चौधरी,नोबहार नाजीर, मुस्ताक समसी सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।





























