अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये सन्देश को पढ़ कर बच्चों को सुनाया गया
निपुण गीत पर बच्चे नाचते थिरकते दिखें
निपुण दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सुहागी में निपुण के लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज के द्वारा निपुण बैच द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय सुहागी में पढ़ने वाले कक्षा 1,2 एवं 3 के बच्चों के निपुण लक्ष्य की जांच की गई एवं उन बच्चों को लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को निपुण बैच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक, दो एवं तीन के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमें देशभक्ति गानों एवं स्कूल चले हम जैसे गानों पर छोटे-छोटे बच्चे थिरकते दिखें। इतना ही नहीं निपुण दिवस के अवसर पर निपुण गीत भी बजाया गया। सबसे खास बात यह रही की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के संदेश को शिक्षिका कुमारी निधि द्वारा बच्चों के बीच पढ़कर सुनाया गया। निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा न केवल बैज बल्कि चॉकलेट्स देकर भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री अवधेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते रहना।
स्कूल की व्यवस्था देखकर मन बेहद खुश है और मैं चाहूंगा कि इस विद्यालय का अनुकरण प्रखंड के अन्य विद्यालय भी करें। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति देखकर उन्हें काफी आनंद आया। इतना ही नहीं शत प्रतिशत बच्चे पोशाक में उपस्थित थे और उपस्थित बच्चों में से 90% बच्चे निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर रहे थे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री अवधेश जी ने बताया कि यह विद्यालय वाकई में अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है विद्यालय की शिक्षिका कुमारी निधि इसके लिए बधाई की पात्र है कि उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था इतनी अच्छी कर रखी है और सभी शिक्षकों को साधुवाद है