टेढागाछ थाने में लगा जनता दरबार, छह मामलों की हुई सुनवाई, मौके पर दो मामलों का निष्पादन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने की। इस जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

जनता दरबार में अंचला अधिकारी शशि कुमार एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने लोगों की समस्याएं को गंभीरता से सुनीं और संबंधित मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कुल छह मामलों की सुनवाई की गई,

जिसमें से दो मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया। सीओ शशि कुमार ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। मौके पर राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार, डाटा ऑपरेटर राजा कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई