बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ दो चार पहिया वाहन सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार देर शाम की है जब बहादुरगंज पुलिस को ठाकुरगंज की ओर से स्कार्पियो से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के साथ ही बहादुरगंज की पुलिस टीम ने एन एच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के समीप वाहन चेकिंग शुरू की।वहीँ इसी क्रम मे पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देख भागना शुरू किया।वहीँ पुलिस टीम ने पीछा किया और लौचा हाट में तैनात पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों वाहनों को लौचा पुल के समीप पकड़ा गया।

इस बीच शराब लदी वाहन संख्या डब्ल्यू बी 06 ए 9612 का चालक मौका पाकर फरार हो गया पर दूसरी वाहन संख्या डब्ल्यू बी 02 वाई 7551 पर सवार तीन तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गये। पुलिस की पूछताछ में सवार तीनों तस्कर में पलासी थाना क्षेत्र के राकेश यादव(31) पिता सत्यनारायण यादव सोहंदर निवासी तथा विनोद पंडित(42) पिता फुलेश्वर पंडित भरगामा निवासी तथा जोकीहाट का मो शाहनवाज पिता अलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।

वाहन संख्या डब्ल्यू बी 06 ए 9612 की जांच के बाद कुल 383 लीटर 835 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है जिसमें विभिन्न ब्रांड के हैवर्ड बियर 500 एम एल की 24 केन, रॉयल स्टेग व्हिस्की 750 एम एल की 20 बोतल, इंपीरियल ब्लू विस्की की 375 एम एल की 117 बोतल, ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की टेट्रा 180 एम एल की 96 पीस, ऑफिसर च्वाइस की दो कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है।

इस प्रकार कुल 383 लीटर 835 मिलीलीटर शराब को जब्त किया गया है। जहां मामले में पुलिस थाना बहादुरगंज मे बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे कांड दर्ज कर आगे की कारवाई में पुलिस जुटी है।

बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,तीन गिरफ्तार

error: Content is protected !!