किशनगंज:विकास योजनाओं की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ में पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।

बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायक सहित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक एवं तकनीकी सहायक के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति का आकलन करना था। बीडीओ अजय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों से क्रमवार पंचायतवार योजनाओं की जानकारी ली और उनके कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए, साथ ही योजनाओं की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में अंचल अधिकारी शशि कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रसार पदाधिकारी आदर्श कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिल शर्मा, प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की गतिविधियों से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की और विकास योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समन्वय पर बल दिया। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि “प्रखंड प्रशासन की प्राथमिकता है कि पंचायत स्तर पर विकास कार्य समय से पूरे हों और प्रत्येक नागरिक को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से मिले।” उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया।


पंचायतवार योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों पर मंथन कार्यपालक सहायकों और आईटी सहायकों की भूमिका लाभुकों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना विकास कार्यों की जमीनी निगरानी की रणनीति बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी कर्मियों से फील्ड विजिट को नियमित करने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाने की अपील की।

किशनगंज:विकास योजनाओं की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!