टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरोधक योजना के अंतर्गत गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, जीविका बीएमपी राकेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव, स्वास्थ्यकर्मी तुषार मजूमदार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह टीका सर्वाइकल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने का सशक्त माध्यम है। यह अभियान राज्य सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से जिले के सभी विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है, ताकि किशोरियों को समय रहते इस संक्रमण से बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर हर पांचवां सर्वाइकल कैंसर का मामला भारत से होता है और देश में इससे होने वाली महिला मौतों में 17% हिस्सेदारी है। हर साल लगभग चार लाख महिलाएं इस बीमारी से प्रभावित होती हैं।
वहीं बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि बिहार कैंसर से संबंधित मौतों के मामलों में देश में चौथे स्थान पर है। राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 1.20 लाख नए कैंसर मरीज सामने आते हैं, जिनमें 5 से 6 प्रतिशत की मृत्यु हो जाती है।कार्यक्रम में अधिकारियों ने बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की कि वे टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और इस जनकल्याणकारी पहल को सफल बनाने में सहयोग दें।
उन्होंने बताया कि यह टीका निःशुल्क रूप से दो खुराकों में दिया जा रहा है, जो बालिकाओं को भविष्य में इस घातक बीमारी से सशक्त सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। यह अभियान सिर्फ एक टीकाकरण नहीं, बल्कि महिला स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।