किशनगंज :नाबालिग लड़की हुई लापता,परिजन परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने में करवाई गई दर्ज

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी बुधवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है।नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 28 जून को नाबालिग लड़की इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी।नाबालिग के पिता ने भरोसा कर एक जन पहचान वाले व्यक्ति के साथ भेजा था।

देर शाम होने पर भी नाबालिग लड़की घर वापस नहीं पहुंची।इसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी।परिजनों ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की।अपने रिश्तेदारों के पास भी पता लगाया।लेकिन वह नहीं मिली।पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

किशनगंज :नाबालिग लड़की हुई लापता,परिजन परेशान

error: Content is protected !!