असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने के बाद बयानों का दौर जारी है ।

गौरतलब हो कि सोमवार को बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने पूर्व विधायक तौसीफ आलम और मजलिस पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था जिसके जवाब में तौसीफ आलम ने तीखा हमला करते हुए कहा कि यदि असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी विधायक नहीं बन पाते। तौसीफ आलम ने कहा कि अंजार नईमी मुसलमानों के हितैषी नहीं है बल्कि मुसलमानों के हितेषी असदुद्दीन ओवैसी है ।

बताते चले कि आगामी 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले है ।तौसीफ आलम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का नाम ही काफी है और सिर्फ उनके नाम से 1 लाख लोगों की भीड़ जूट जाती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई