सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया था। दुर्घटना में बलदेव दास घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था।

जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने जांच कर करवाई की मांग को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना की जांच कर दोषी का पता लगाया जा रहा है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।

Leave a comment

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत