प्रतिनिधि/बहादुरगंज
बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता दिया जाता है जिसकी वजह से उन्हें काफी कठिनाई होती है।
नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने बताया कि कई लोग उनके पास शिकायत ले कर पहुंचे थे कि सदर अस्पताल द्वारा निर्गत जन्मप्रमाण से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है उन्होंने कहा कि ऑपरेटर का कहना है कि अगर बनाया भी जाता है तो वो रिजेक्ट हो जाता है।वशीकुर रहमान ने वरीय अधिकारियों से मामले की शिकायत करने की बात कही है।



























