KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज किए जाने के महज़ 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो कि युवती के परिजन द्वारा सोमवार को कोचाधामन थाना में लिखित आवेदन दिया गया था की गांव के एक युवक के द्वारा 27 अप्रैल को रात्रि करीब 10 बजे घर से जबरदस्ती उठाकर पास के मक्का के खेत में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया

इस संबंध में कोचाधामन थाने में कांड दर्ज किया गया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एसडीपीओ -1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार व महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थीं।गठित टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी।

तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल आरोपी को बहादुरगंज के कॉलेज रोड चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया।एसपी सागर कुमार ने बताया कि कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।पुलिस मामले में अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार