जिला अररिया को प्रदेश भर मे अग्रणी भूमिका मे रखने वाले शिक्षकों को टीचर्स ऑफ़ बिहार द चेंज मेकर नें अपने वार्षिकोत्सव मे किया सम्मानित
विशिष्ट अतिथि श्री अजय यादव सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा हुए सम्मानित
अररिया/अरुण कुमार
टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में नवाचारी शिक्षकों को किया गया सम्मानित। बिहार की सबसे बड़ी टीचिंग एंड लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के छ वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पटना के सभागार में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ,एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर तथा टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद अपर मुख्य सचिव ने बिहार के शिक्षा की बदलती तस्वीर में टीचर्स ऑफ बिहार के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालयों तक इस समूह के माध्यम से नवाचार पहुंच रहे है।अपर मुख्य सचिव ने कई नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित भी किया। वहीं टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा तैयार प्रोजेक्ट शिक्षक साथी और पीएम पोषण योजना कैलकुलेटर का विमोचन भी उन्होंने किया। वही जिला अररिया के शिक्षकों द्वारा विगत छ वर्षो से कई महत्वपूर्ण कार्यो के दायित्वों का निर्वाहन किया जा रहा है।
यहां कोई फेसबुक संभाल रहा है तो कोई लिंक, कोई पोस्टर बना रहे हर शिक्षक अपने-अपने कार्यों से योगदान दे रहे है। ये वैसे शिक्षक है जिन्होंने अपने विद्यालय का सफल संचालन करते हुए अपने प्रदेश को आगे लाने के लिए निरंतर अपना समयदान, श्रमदान दे रहे है। जिनमे अर्चना कुमारी फाउंडिंग मेंबर सह डिस्ट्रिक्ट मेंटर अररिया।
सुरेंदर प्रसाद साह फाउंडिंग मेंबर टीओबी अररिया, रंजेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता टीचर्स ऑफ बिहार. मधु प्रिया, लिंकदिन मॉडरेटर, पोस्टर टीम लीडर, अनु प्रिया, जंतु विज्ञान टी एल एम निर्माण, संजय कुमार फेसबुक मॉडरेटर, बूझो तो जाने, गणेश तिवारी, फेसबुक मॉडरेटर, ब्लॉक मेंटर भरगमा, रंजय कुमार राजन, ब्लॉक मेंटर, नरपतगंज, माला कुमारी, ब्लॉक मेंटर, नरपतगंज। धीरज कुमार, ब्लॉक मेंटर, नरपतगंज, निभा सिंह ब्लॉक मेंटर फारबिसगंज, ठाकुर धीरेन्द्र फारबिसगंज राकेश कुमार रंजन, पोस्टर टीम लीडर, ब्लॉक मेंटर फारबिसगंज, रोमा कुमारी ब्लॉक मेंटर रानीगंज, ललन कुमार ब्लॉक मेंटर रानीगंज, को मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।इनके अलावे नवाचारी शिक्षक राज नंदन पोद्दार आदर्श मध्य विद्यालय बारा फारबिसगंज, हर्ष नारायण दास मध्य विद्यालय घिवहा फारबिसगंज को ऑफ़ लाइन, वही कुमार राजीव रंजन आदिवासी टोला मधुरा समोल फारबिसगंज, अवधेश कुमार मध्य विद्यालय दरगाही गंज नरपतगंज प्रमोद मंडल पलसी, रंजीत कुमार सिकटी, बीरेंदर कुमार कुर्सीकाँटा को इनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।