वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने खोला मोर्चा ,कानून वापस लेने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवाददाता

वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद से मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है।उसी क्रम में रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में सांसद डॉ जावेद आजाद, कोचाधामन विधायक इजहार अस्फी,बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी , विधायक इजहारुल हुसैन व पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर कानून का विरोध जताया । सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि ये जो वक्फ संशोधन बिल कानून बना दिया गया है।ये हमारे हित में नहीं है। सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से विरोध भी किया गया था।इसके बावजूद भी बिल लागू किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बहुमत का दुरुपयोग किया गया है और यह कानून पूरी तरह से मुसलमानों के खिलाफ है।

सांसद ने कहा कि कुछ पार्टियां जो अपने को सेक्युलर बताती है उसने भी इस बिल का साथ दिया।इस कानून का खुल कर विरोध किया जा रहा है।संसद ने कहा कि यहां की तहजीब है की सभी एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते है।कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि इस कानून का हमलोग विरोध करते है। सुप्रीप कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।हमें उम्मीद है फैसला हमारे पक्ष में होगा,उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में हम लोग इस कानून को स्वीकार नहीं करेंगे और इसके लिए जिस भी हद तक जाना पड़ेगा जाएंगे।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कोचाधामन विधायक इजहार असफ़ी ने कहा कि इस बिल को लेकर इलाके के लोग परेशान है। हमें उम्मीद है न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा। बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि बिल के विरोध में नुक्कड़ सभा भी किया जा रहा है।वही पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा हम लोग इस बिल का विरोध करते है।ये बिल एक काला कानून है।

जिसे वायस लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के ऊपर जबरन कानून को थोपने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं करेंगे ।मालूम हो कि आगामी 20 अप्रैल को विपक्षी दलों के द्वारा बड़ी सभा का भी आयोजन किया जाने वाला है ।इस मौके पर मजहरुल हसन,राजद नेता शाहिद रब्बानी आदि मौजूद थे।

Leave a comment

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने खोला मोर्चा ,कानून वापस लेने की मांग