किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया ।पुलिस जवानों को दंगा के दौरान कैसे भीड़ को नियंत्रित किया जाए उसकी ट्रेनिंग दी गई।जवानों को यह बताया गया की भीड़ में किसी प्रकार की घटना घटित हो जाए तो उसे किस प्रकार से नियंत्रित करना है।
विधि व्यवस्था के मद्देनजर कभी कभी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।जिसे निपटा जा सकता है।मालूम हो कि वक्फ संशोधन विधेयक पास होने और रामनवमी पर्व को देखते हुए इस प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके लिए क्यूआरटी टीम को हमेशा सतर्क रहना पड़ेगा।प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया की अगर कही भी अचानक भीड़ जुट जाए और भीड़ के द्वारा पत्थर बाजी की जाने लगे तो किस प्रकार से लाठीचार्ज करना है।साथ अगर भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है तो पहले हवाई फायरिंग करनी है।जिससे भीड़ नियंत्रित हो सके।
इस बीच अगर कोई पुलिस कर्मी घायल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में घायल को तुरंत ही पुलिस घेरा बनाकर बाहर निकालना है और पहले एक टीम के द्वारा अस्पताल पहुंचाना है।पुलिस के जवानों के साथ मॉक ड्रिल कर पूरी स्थिति को बताया गया।एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस की क्यूआरटी टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहती है।किसी भी घटना से निपटने के लिए टीम भेजा जाता है।घटना होने पर भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है।इसके लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से टीम को प्रशिक्षित किया जा रहा है।समय समय पर क्यूआरटी को प्रशिक्षण दिया जाता है।इधर शहर में त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दिया गया है साथ पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है ।




