फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर तैयारी,कार्यकर्ताओं में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रथ यात्रा को लेकर देर रात्रि तक शहर में लगाया जा रहा है झंडा ।

अररिया /बिपुल विश्वास

5 अप्रैल को धर्मशाला चौक से दसवां श्री रामनवमी शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी l आयोजन को सफल बनाने एवं शहर को भगवा झंडा से सजाने के लिए रामनवमी रथ यात्रा समिति दिन-रात मेहनत कर रहे हैं l देर रात्रि तक शहर में चारों ओर कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवा झंडा लगाया जा रहा है l
इस बाबत रामनवमी रथ यात्रा प्रमुख मनोज सोनी ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के कार्य करने से भूख और प्यास नींद और थकान सारा मिट जाता है ।

पन्द्रह दिनों से लगातार बिना थके हुए रामनवमी कमेटी के सभी सदस्य अपना सारा महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर प्रभु श्री राम के कार्य में लगे हुए हैं । उन्होंने कहा दिनभर कार्यकर्ता सहयोग के लिए श्रद्धालुओं से संपर्क करते हैं । रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए डोर तपती धूप में कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ।

मौके पर उपस्थित श्री रामनवमी रथ यात्रा संरक्षक प्रमुख मनोज सोनी, भावेश कुमार,कोषाध्यक्ष डिंपल चौधरी, शह कोषाध्यक्ष प्रेम केसरी, नगर अध्यक्ष मिंटू उर्फ वीरेंद्र प्रसाद, अंशु कनौजिया ,करण सिंह भूमिहार, किशन शर्मा, बिट्टू सैमसंग, अमित निराला, पिंटू जॉनसन, आशुतोष पाराशर, आयुष कुमार कालू ,गौरव कुमार, किशु ठाकुर, शुभम राय, संदीप कुमार, राजा दास, आदित्य भगत, रंजन सरदार, गौरव राठौर, सोनू पासवान, संजय तालुकदार, नंदन ठाकुर, अभिषेक भगत, पिंटू सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Leave a comment

फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर तैयारी,कार्यकर्ताओं में उत्साह