किशनगंज:अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय मे मासिक अपराध गोष्ठी हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय मे मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन अंचल पुलिस निरीक्षक कैप्टेन संजय पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस बैठक मे बहादुरगंज अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे। वहीँ इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज कैप्टेन संजय पाण्डेय ने थानावार लंबित काँड़ों का समीक्षा करते हुए लंबित कांडो का जल्द से जल्द निष्पादन कराये जाने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया।

ताकि दोषीयों को पुलिस के माध्यम से सजा दिलाई जा सके एवं आमजन भय मुक्त माहौल मे अपना जीवन यापन व्यतीत कर सके। वहीँ बैठक के दौरान ही आगामी पर्व रामनवमी को लेकर क्षेत्र मे संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने, अपराधिक प्रवीर्ति रखने वाले लोगों पर धारा 126 के तहत कार्यवाही करने एवं रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले शोभा यात्रा का रूट चिन्हित कर क्षेत्र मे सघन जाँच अभियान चलाने का निर्देश भी सभी थानाध्यक्ष को दिए।

वहीँ भूमि विवाद संबंधित मामलों पर भी निगाह बनाये रखते हुए समय समय पर उचित कार्यवाही करते रहने एवं मादक पदार्थों कि बिक्री पर रोकथाम करने का भी निर्देश अंचल पुलिस निरीक्षक कैप्टेन संजय पाण्डेय ने दिया।


इस दौरान मुख्य रुप से अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार, थानाध्यक्ष दिघलबैंक सुमेश कुमार, थानाध्यक्ष गन्धर्वडांगा रवी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष कोढ़ोबारी संतोष कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a comment

किशनगंज:अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय मे मासिक अपराध गोष्ठी हुई आयोजित